रंजिश में दो भाइयों को मारी गोली, छोटे भाई की मौत बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल
सपा नेता और उसका भाई गिरफ्तार, मौके पर भारी भरकम पुलिस बल तैनात गांव में तनाव, प्रधानी के चुनाव की आहट से गरमा रही गंवई राजनीति

पुरानी रंजिश में दो भाइयों को मारी गोली, छोटे भाई की मौत बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल
सपा नेता और उसका भाई गिरफ्तार, मौके पर भारी भरकम पुलिस बल तैनात गांव में तनाव, प्रधानी के चुनाव की आहट से गरमा रही गंवई राजनीति
कुंडा प्रतापगढ़: पुरानी चुनावी रंजिश के चलते कुंडा थाना क्षेत्र के सरियांवा गांव में गोली मारकर एक युवक की हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल करने की घटना से हड़कंप मच गया। रंजिश को लेकर शनिवार की रात करीब 9:00 बजे हुई गोलाबारी के दौरान दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने फुरकान को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़े भाई साहिल की गंभीर हालत देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज एस आर एन रेफर कर दिया गया।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के सरियावा गांव निवासी मोहम्मद मौसम उर्फ गुड्डू प्रधान का गांव के सपा नेता तनवीर मिल्की से रंजिश चली आ रही है। शनिवार की रात करीब 9:00 बजे तो रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई इसी दौरान सपा नेता के पक्ष से फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान गोली 22 वर्षीय फुरकान पुत्र मोहम्मद मोअज्जम, बड़े भाई 23 वर्षीय साहिल घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में आनन फानन सीएससी कुंडा लाया गया। जहां पर चिकित्सक कौन है फुरकान को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एस आर एन रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित भारी भरकम पुलिस बल गांव पहुंच गए। थाना प्रभारी अवन दीक्षित ने आरोपितों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ दविश डालकर सपा नेता और उसके भाई को हिरासत में ले लिया।
मृतक का दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है, सर में कई गोलियां लगी हुई है,प्रयागराज रेफर किया गया है, चिकित्सकों के अनुसार स्थिति बहुत ही चिंताजनक है,



