ब्रेकिंग
विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च। परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक  भारत एक दर्शन, दृष्टि, और विचार है- प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम राजा भइया के मार्गदर्शन में राजेश त्रिपाठी सोनी मोनी की सामाजिक सेवा का एक और उदाहरण। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्र उर्फ गुरु जी को पितृशोक। डीएम ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

युवक को घर से बुलाकर पीटा, मौत -आरोपित के घर पर शव दफनाने को लेकर अडे परिजन, आक्रोशित स्वजनों को समझाने में जुटी पुलिस

(प्रतापगढ़। कुंडा:) युवक को घर से बुलाकर पिटाई करने से युवक की मौत हो गई। जानकारी होते ही स्वजनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण आरोपित के घर शव दफनाने की जिद पर अड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी रही।
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बड़ूपुर खेमीपुर निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र अमृत लाल मंगलवार की दोपहर घर पर मौजूद था। तभी गांव के दूसरे समुदाय के एक युवक ने फोन कर उसे नहर पर बुलाया। जब आकाश वहां पहुंचा तो फोन करने वाला युवक उसे ललौटी के पास ले गया।

oplus_2
वहाँ मौजूद अन्य युवको से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवको ने आकाश की पिटाई शुरू कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले गई। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में रोना पिटना मच गया। शव घर पहुंचा तो स्वजन आरोपितो के घर के सामने शव दफनाने की मांग करने लगे। इसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह व अपराध निरीक्षक संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुटी रही। हालांकि परिजन मानने को तैयार नहीं थे। खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
———
एएसपी व सीओ भी मौके पर पहुंचे
कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बड़ूपुर खेमीपुर निवासी 18 वर्षीय आकाश की पिटाई से हुई मौत के बाद स्वजनों व ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए एएसपी पश्चिमी संजय राय व सीओ अजीत सिंह आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button