ब्लाक प्रमुख से अधिकारी तक के जलवे से सराबोर हो गई प्रतापगढ़ की ये ब्लाक
प्रतापगढ़ जिले में बेलखरनाथ धाम बना चर्चा का विषय, विकास खंड के सिस्टम में कमाल ही कमाल

ब्लाक प्रमुख से अधिकारी तक के जलवे से सराबोर हो गई प्रतापगढ़ की ये ब्लाक
प्रतापगढ़ जिले में बेलखरनाथ धाम बना चर्चा का विषय, विकास खंड के सिस्टम में कमाल ही कमाल
ग्लोबल भारत डेस्क : प्रतापगढ़ जनपद का बेलखरनाथ धाम वैसे तो भगवान शिव के मंदिर को लेकर जिले में प्रसिद्द है। मान्यता है कि बांझ महिला भी यहां रुद्राभिषेक करवाए तो भगवान शिव की कृपा से उसे संतान की प्राप्ति होती है। वही बेलखरनाथ धाम प्रमुख की गुंडई, गुंडा टैक्स, एस्ट्रोसन से लेकर ब्लाक NRLM के निदेशक की करोड़ो की हेराफेरी, तिरंगा झंडा बनवाने से लेकर समूहों तक हुई लूट खसोट को लेकर प्रसिद्धि पा रहा है। ब्लाक प्रमुख से लेकर खंड विकास अधिकारी तक के बेजोड़ कारनामे जनता जनार्दन के बीच सुर्खियां बटोर रही है।
ब्लाक प्रमुख के गुर्गों की करतूत से चर्चा में आया विकास खंड
दो दिन पूर्व उप निबंधक कार्यालय के सामने बैनामा कराने आए दो भाइयों को गोली मारने की घटना ने एक बार फिर से बेलखरनाथ धाम को चर्चा में ला दिया क्यों कि आरोपी सुशील सिंह इसी ब्लाक के प्रमुख है। गोली कांड में आरोपी नंबर 1 भी बनाए गए है। यही नहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियों के ऊपर 25/25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। दबी जुबान लोग कह रहे है कि आरोपी यदि भाजपा नेता के संरक्षण में न होते तो अब तक बाबा का बुलडोजर अपनी फन फैला चुका होता। लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद रसूखदार आरोपियों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई न किया जाना एक तरफ जहां सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है वहीं स्थानीय क्षत्रप के ऊपर भी संरक्षण देने का सवाल खड़ा हो रहा है। लोगों का कहना है कि ये घटना भविष्य में पट्टी विधानसभा की राजनीतिक तस्वीर बनाने और बिगाड़ने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है। पीड़ित परिवार में इस बाद की दहशत है कि खुलेआम गोली मारने वाले प्रमुख और उनके गुर्गे घूम रहे है और पीड़ित परिवार दहशत में जीने को विवश है।