दलित युवती की मौत पर हंगामा पत्थर बाजी मे सीओ समेत कई घायल
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया मौके पर हड़कंप

प्रतापगढ़। दलित युवती की मौत के बाद हंगामा, पत्थर बाजी और हल्का बल प्रयोग। सीओ समेत कई लोग घायल
मां मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल दुर्गागंज में ड्यूटी करने गई दलित युवती की मौत की बाद परिजनों ने लगाया रेप और हत्या का आरोप। कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
रानीगंज इलाके के दुर्गागंज में एक दलित युवती की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया और पत्थरबाजी की। पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और महिलाएं घायल हो गईं।
मामला मां मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल का है, जहां 23 वर्षीय दलित युवती कोमल सरोज नाइट ड्यूटी करने गई थी। रात 11 बजे उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया। इस मामले में सीओ विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।