प्रतापगढ़ में तमंचा सटाकर सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट
संग्रामगढ के अवसनगंज बाजार के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

प्रतापगढ़ में सर्राफा व्यवसायी से 7 लाख रुपये की लूट
प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। अपाचे सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी रमेश सोनी को तमंचा सटाकर लगभग 15 लाख रुपये की लूट की। बदमाशों ने व्यवसायी के बैग से करीब 7 किलो चांदी और 80 ग्राम सोना लूटकर मौके से फरार हो गए।
*मामले की जांच शुरू*
सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।
*व्यवसायी ने बताई घटना*
सर्राफा व्यवसायी रमेश सोनी ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी अपाचे सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा सटाकर उनके बैग से चांदी लूट ली।
*पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
