🔊 खबर सुनें
जिला — चित्रकूट
रिपोर्ट — रणदीप पाण्डेय
चित्रकूट। के बहिल पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराई गांव का बीते बुधवार कीरात्रि लगभग 9:00 का है जहां जहां खेत में पानी लगाने गए किसान की ठंड लगने से मौत हो गई।
मृतक 55 वर्षीय अधेड़ किसान शिव प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामधनी के परिजनों ने बतायाकी शिव प्रसाद बीते बुधवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे खेत में पानी लगाने गए हुए थे तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई जहां जानकारी पर पहुंचे परिजनों परिजन शिवप्रसाद को एंबुलेंस की सहायता से सोनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहां डॉक्टरों ने शिवप्रसाद को मृत घोषित कर दिया है वहीं पर जनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का आज गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है परिजनों ने बताया घटनाक्रम।।