ब्रेकिंग
राष्ट्रीय सद्भावना समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ नगर के वीर सावरकर बस्ती में विजयादशमी उत्सव। लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह संपन्न। प्रतापगढ़ नगर की सगरा अष्टभुजा नगर बस्ती में श्री विजयदशमी उत्सव। संघ का उद्देश्य है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो- सुभाष जिला कचहरी में व्याप्त समस्याओं को लेकर महिला अधिवक्ताओं की एक बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन मांधाता बाजार में संपन्न। अर्जुन बस्ती में विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन। सांगीपुर खंड में श्री विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव शिवाजी बस्ती, माधव नगर में सम्पन्न।
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

मनगढ़ धाम पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज जन्माष्टमी तैयारियों का लिया जायजा

देश दुनिया के कोने कोने से आते है लोग, जगत गुरु कृपालु महराज की जन्मस्थली स्वर्ग जैसी सजाई जा रही, प्रशासन भी तैयार

मनगढ़ धाम पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज जन्माष्टमी तैयारियों का लिया जायजा

देश दुनिया के कोने कोने से आते है लोग, जगत गुरु कृपालु महराज की जन्मस्थली स्वर्ग जैसी सजाई जा रही, प्रशासन भी तैयार

प्रतापगढ़, मनगढ़ धाम की जन्माष्टमी का स्वरूप दिनों के साथ बढ़ता गया और अब यह पूर्वांचल के बड़े आयोजनों में शामिल हो चुका है। जन्माष्टमी पर कुंडा से मनगढ़ तक जनसैलाब ही नजर आता हैं तो स्वाभाविक है कि इतने बड़े आयोजन को अंजाम तक पहुंचाने में सिर्फ पुलिस विभाग के ही बस की बात भी है। प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, सीओ कुंडा मय थाना प्रभारी ने हर पहलुओं को जांचा। इस आयोजन के हर विंदू को करीब से जाना ताकि आयोजन पूर्व वर्षों की तरह सकुशल संपन्न हो सके।

मनगढ़ में जन्माष्टमी के दिन पूरे क्षेत्र को कई जोन में बांटा जाता है और हर जोन के लिए अलग पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी लगाए जाते है। यातायात पुलिस, अग्निशमन, चिकित्सा, विद्युत समेत हर वो सरकारी विभाग जिनकी आयोजन में भूमिका होती है सब अपने को तैयार किए बैठे है। थाना प्रभारी कुंडा अवन दीक्षित बीते कई दिनों पूरे बल के साथ तैयारियों को पूर्ण कराने में जुटे हुए है। क्षेत्राधिकारी कुंडा अमर नाथ गुप्ता की अगुवाई में कुंडा थाना लगा हुआ है। इसके लिए रास्ते में पढ़ने वाले गांव के सम्मानित लोगों से भी कुंडा पुलिस संवाद बनाए हुए है ताकि मुख्य दिन स्थानीय लोगों का सहयोग पुलिस के साथ बना रहे। मंदिर प्रशाशन भी आयोजन को लेकर पूरी मुस्तैदी से रात दिन जुटा हुआ है।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button