ब्रेकिंग
स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -प्रयागराज के तत्वाधान मे -डॉ. के. पी. जायसवाल इ. क. मुट्ठी गंज -प्रयागरा... राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,335 वादों का हुआ निस्तारण: बीमा कंपनियों से ₹4 करोड़ से अधिक का दिल... 5S Farm को मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2025 में ‘नेचुरल फार्मिंग उत्कृष्टता सम्मान’ से सम्मानित... एसपी ने नई 12 पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  SIR) का 100 % व प्रथम चरण का कार्य हुआ पूरा: SIR प्रकिया के तहत कुल 5 लाख 9 हजार 813 मतदाताओं के नाम... डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, रंजिश में परिवार पर हमला, पति–पत्नी व पुत्री गंभीर बाघराय पुलिस ने कन्हैया नगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़ पुलिस का ऑपरेशन दस्तक शुरू, अपराधियों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य--- एसपी
उत्तरप्रदेशप्रयागराज

कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत माधव नगर, प्रयाग दक्षिण में परिवार सम्मेलन सम्पन्न।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान नरेंद्र जी, विभाग कुटुंब संयोजक के उद्बोधन से हुआ। समापन के समय नगर संघचालक श्रीमान विजय कुमार पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत माधव नगर, प्रयाग दक्षिण में परिवार सम्मेलन सम्पन्न।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज (दक्षिण), 24 अगस्त।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमान नरेंद्र जी, विभाग कुटुंब संयोजक के उद्बोधन से हुआ। समापन के समय नगर संघचालक श्रीमान विजय कुमार पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र जी ने कुटुंब प्रबोधन विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से कार्य कर रहा है, क्योंकि परिवार ही भारतीय समाज की आधारशिला है।

संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, माधव नगर, प्रयाग दक्षिण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन अभियान के अंतर्गत परिवार सम्मेलन का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर के सैकड़ों परिवार सम्मिलित हुए और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति व पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया।

इसके उपरान्त द्वितीय सत्र में सम्मिलित परिवारों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर सामाजिक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें अंताक्षरी, लोकगीत, दोहे और चौपाइयों के माध्यम से वातावरण को आनंदमय बनाया गया।

इस सत्र का संचालन और मार्गदर्शन विभाग सेवा प्रमुख श्रीमान वीर कृष्ण जी, नगर संघचालक श्रीमान विजय पांडे जी, भाग संचालक डॉक्टर गोपाल अग्निहोत्री जी, प्रांत कुटुंब कार्यकारिणी सदस्य बहन लाडली जी तथा भाग कुटुंब संयोजक श्रीमान वंश नारायण जी ने किया।

अंतिम सत्र में प्रोफेसर एस.पी. सिंह, सह प्रांत कुटुंब ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राचीन भारत की उत्कृष्ट सभ्यता का आधार परिवार रहा है। 16 महाजनपदों और नगरों की रचना तभी सम्भव हो सकी क्योंकि परिवार संस्कृति, परंपराओं और संस्कारों के वाहक बने।

उन्होंने चेताया कि वर्तमान समय में पाश्चात्य प्रदूषित संस्कृतियाँ भारतीय परिवार प्रणाली को कमजोर करने का काम कर रही हैं, ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से परिवारों को संस्कारित व सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम का संचालन नगर कुटुंब संयोजक श्रीमान शरद जी ने किया तथा सभी व्यवस्थाएँ नगर करवाह श्रीमान उग्रसेन जी के निर्देशन में सम्पन्न हुईं। भोजन और अन्य व्यवस्थाओं में नगर के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।

कार्यक्रम के अंत में नगर संघचालक श्रीमान विजय पांडे जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सम्मेलन में श्रीमान रविन्द्र जी, कृष्णा मनोहर जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह परिवार सम्मेलन प्रयाग दक्षिण में भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण का प्रेरणादायी आयोजन बनकर सामने आया।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button