उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -मण्डल -जनपद -प्रयागराज की तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न।
स्थानीय -विद्यावती यादव स्मारक महर्सी कृष्ण इ. क. हंडिया मे ज्ञान की देवी -सरस्वती के पूजन, बंदन के बाद बैठक शुरू हुई।

उ. प्र. प्रधानाचार्य परिषद -मण्डल -जनपद -प्रयागराज की तहसील स्तरीय बैठक सम्पन्न।
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, 6 दिसम्बर।
स्थानीय -विद्यावती यादव स्मारक महर्सी कृष्ण इ. क. हंडिया मे ज्ञान की देवी -सरस्वती के पूजन, बंदन के बाद बैठक शुरू हुई।

संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. हरप्रकास यादव के द्वारा -पुष्प -गुच्छ भेटकर,आतिथ्य -औचित्य के बाद परिषद की अध्यक्षा -डॉ. सुष्मा तिवारी की अध्यछता मे आरम्भ हुई।
परिषद के प्रांतीय मंत्री -सभा पति तिवारी ने परिषद की कार्य प्रणाली की समीचीन व्याख्या उपस्थित प्रधानाचार्य -समूह से करते हुऐ संगठन की दृढ़ता पर जोर दिया।
उक्त बैठक मे सिरकत कर रहे परिषद के -मण्डलीय अध्यक्ष -डॉ. आर. के. मिश्र ने बासठ वर्ष पर सेवा निवृत लोगोको- उच्च /उच्चतम न्यायलय से निर्णित तथ्यों के सापेक्ष देय ग्रेटुटी के औचित्य पर प्रकाश डाला. और इस बाबत जल्द ही दायर होने वाली याचिका मे प्रभावित लोगो को जुड़ने हेतु आवाहन किया।
हंडिया मे आहूत संस्थाध्यछो की इस सभा मे फूलपुर के डॉ. ए. के चौवे, डॉ. अरविद कुमार, सोरांव के अभिषेक तिवारी, वारा के डॉ. विनोद सिंह, कर्छना के राजीव दरवारी, सहित हड़िया ब्लॉक् के -महेन्द्र चौरसिया, सैदाबाद के -शिवलाल पाल, मुन्ना लाल, धनूपुर ब्लॉक् के -डॉ. इरसाद आलम, आर. पी. सागर वाल, राजेंद्र मिश्र, लाल बाबू यादव आदि ने अपने विचार ब्यक्त किए।
वक्ताओं ने विभागीय अधिकारियो द्वारा किये गए उत्पीड़न -मय वर्ताव पर खेद सहित रोष प्रकट किया।
प्रधानाचार्यो ने फूलपुरके गोरा पुर मे प्रिंसिपल बदलने व विवेकानंद इ क. सहसों के प्रधानाचार्य के प्रति, मण्डलीय अधिकारी द्वारा किए गए अपमान जनक वर्ताव की तीव्र भरतसना की।
उपस्थित विद्वत समाज द्वारा प्रस्तुत समग्र तथ्यों के अनुक्रम मे डॉ. सुष्मा तिवारी ने अपने अध्यक्षीय -उद्बोधन मे संगठन की मजबूती हेतु डोर टू डोर जाकर लोगो को परिषद का मेंबर बनाने पर जोर दिया और पीड़ित साथी द्वारा लिखित रूप से अपना पक्छ परिषद को अवगतकराने पर -समस्या -समाधान, एथा समय, क्रियान्वयन, हेतु अस्वास्त किया।
प्रधानाचार्यों की सभा का सफल संचालन कर्छना -प्रभारी -दुर्ग विजय यादव व धन्यवाद ज्ञापन कार्य कारी अध्यक्ष -दीपक पाण्डेय ने किया।
बैठक के अंत मे तहसील -बारा के -कृषक इ. क़. गंड्या जारी के प्रधानाचार्य -डॉ. मलयज शर्मा की पूर्व,-गोलोक बासी धर्म पत्नी की आत्मा को प्रलौकिक शांति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन -ईस प्रार्थना हुई.




