ब्रेकिंग
राष्ट्रीय सद्भावना समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ नगर के वीर सावरकर बस्ती में विजयादशमी उत्सव। लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष एवं शक्ति का संयुक्त अधिष्ठापन समारोह संपन्न। प्रतापगढ़ नगर की सगरा अष्टभुजा नगर बस्ती में श्री विजयदशमी उत्सव। संघ का उद्देश्य है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो- सुभाष जिला कचहरी में व्याप्त समस्याओं को लेकर महिला अधिवक्ताओं की एक बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन मांधाता बाजार में संपन्न। अर्जुन बस्ती में विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन। सांगीपुर खंड में श्री विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव शिवाजी बस्ती, माधव नगर में सम्पन्न।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

अपर जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि जिला कारागार में कुल 966 बंदी निरुद्ध है जिसमें पुरुष बन्दी 875 एवं महिला बन्दी 38 एवं किशोर बंदी 53 शामिल है। उन्होंने बताया कि जेल में महिला बंदी कृष्णा कुमारी के साथ 4 वर्ष 6 माह का एक लड़का तथा सिद्धदोष महिला बंदी सिंका देवी के साथ लगभग 11 माह की लड़की तथा विचाराधीन महिला बंदी कामिला उर्फ पार्वती के साथ 3 वर्ष का लड़का साथ रह रहे हैं। सचिव ने जिला कारागार स्थित महिला बैरक ,बाल चक्र, पाकशाला, जेल चिकित्सालय, लाइब्रेरी सहित जेल परिसर का निरीक्षण किया। महिला बैरक में नए स्नानागार का निर्माण कराया गया है महिला बंदियों के लिए एक नया चिकित्सा कक्ष एवं बच्चों के लिए नर्सरी कक्ष का निर्माण कराया गया है जो बनकर तैयार है किन्तु कार्यदायी संस्था द्वारा उक्त कक्ष अभी जेल प्रशासन को हस्तगत नहीं कराया गया है। महिला बन्दी प्रिया और मोहमदुल निशा द्वारा थैलों की सिलाई की जा रही थी। बाल चक्र में बंदी विनीत गौतम ने अपने मुकदमें की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता की मांग किया जिसके लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उक्त बंदी को सरकारी अधिवक्ता दिलाने के लिए अविलंब कार्यवाही कराएं। जेल निरीक्षण के समय सुबह का भोजन बंदियों को दिया जा चुका था पाकशाला में शाम का भोजन बन रहा था दाल चावल रोटी बनाई जा रही थी।

जेल चिकित्सालय में कुल 20 बेड की व्यवस्था है आज कुल 16 बीमार बन्दी जेल चिकित्सालय में भर्ती थे जिसमें 3 बंदी टी वी से ग्रसित बताए गए। इस अवसर पर बन्दी नुमान की मां द्वारा की गई शिकायत की भी जानकारी बन्दी से मिलकर ली गई बन्दी ने बताया कि बैरक में कुछ बंदियों के बीच कहा सुनी हो गई थी जिसके सम्बन्ध में उसकी मां ने भूल से शिकायती प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया था मुझे जेल प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है। इस अवसर पर आंवला प्रसंस्करण के अंतर्गत आंवला के आचार, मुरब्बा आदि बनाने का प्रशिक्षण रीता बनर्जी द्वारा बंदियों को दिया जा रहा था इस अवसर पर जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेल चिकित्सक डा0 प्रवीन रंजन, जेलर अजय कुमार सिंह, जेल विजिटर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल महावीर यादव, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल अभय प्रताप सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल ज्योति शुक्ला, रजनी गुप्ता, उप जेलर आफताब अहमद अंसारी, लाला राम वर्मा, शारदा देवी, फार्मासिस्ट सुधीर कुमार, केशरी नंदन उपस्थित रहे।

————————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button