सनराइज पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

सनराइज पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
(प्रतापगढ़ कुंडा।) नगर पंचायत मानिकपुर में स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने विज्ञान से संबंधित अनेकों प्रोजेक्ट बनाकर उनकी व्याख्या की।कक्षा 9 के विद्यार्थी अभिषेक उपाध्याय ने सूक्ष्मदर्शी बनाकर बच्चों को इसकी उपयोगिता के बारे में बताया।आदर्श मौर्य ने ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रोजेक्ट तैयार किया था।इसके माध्यम से उसने बताया कि हमें अपने पर्यावरण को हरा भरा रखना चाहिए वह पेड़ लगाना चाहिए। कक्षा 5 की विद्यार्थी मानस वर्मा ने हाइड्रोलिक प्रेशर प्रोजेक्ट तैयार किया था ।इस प्रोजेक्ट के माध्यम से उसने यह बताने का प्रयास किया कि विज्ञान आज की जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विज्ञान से हम दूर नहीं रह सकते।अनेक बच्चों ने अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाकर विज्ञान की महत्ता को समझाया। स्कूल के प्रबंधक अजय मिश्रा एवं राम मनोरथमिश्रा ने प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल एस के साहू शिक्षक गण चंदन सर, अथर्व, सर ,अनिल सर यासमीन ,रश्मि ,रितु ,राहुल सर,आदि उपस्थित रहे।