ब्रेकिंग
गरीब परिवार को मिला सहारा, जीवन में खुशियों की उम्मीद जागी,डीएम ने दिए मदद के निर्देश  प्रतापगढ़:रिश्वत कांड में सीएमओ कार्यालय का लिपिक निलंबित, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बर्खास्त हिंदी दिवस पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम,बनी योजना भाजपा नेता आलोक पाण्डेय ने गरीब परिवार पर रहम किया। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिय... सभासद ने पत्र लिखकर सरकारी जमीन को बचाने का जिलाधिकारी से किया आग्रह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला‌। मांगों पर प्रभावी कार्रवाई शुरू। प्रतापगढ़ में नो एंट्री के बावजूद शहर में धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे भारी वाहन। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस... प्रतापगढ़ में किशोर का अपहरण कर निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखी जा रही वारदात साहित्यिक, सामाजिक और आध्यात्मिक प्रेरणा के संवाहक थे वरिष्ठ साहित्यकार स्व. चंद्रमणि पांडेय 'चंद्र'...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुॅचाने पर 25 हजार रूपये की दी जायेगी प्रोत्साहन राशि-डीएम

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुॅचाने पर 25 हजार रूपये की दी जायेगी प्रोत्साहन राशि-डीएम

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुॅचाने पर प्रदेश सरकार द्वारा 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये एक सप्ताह का अभियान चलाया जाये जिसमें हेलमेट न लगाने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाये और उन्हें हेलमेट लगाने के लिये प्रेरित भी किया जाये, ऐसा करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।

उन्होने निर्देशित किया कि इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु ओवर स्पीडिंग, सीट बेल्ट न लगाने वाले, ओवर लोड वाहनों, बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाये। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 व 2024 में 12 स्थलों पर सड़क दुर्घटनायें अधिक हुई है जिसके सम्बन्ध में डीएम ने निर्देशित किया कि चिन्हित स्थलों पर ज्वाइन्ट कमेटी जाकर आडिट करेगी और डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया को निर्देशित किया गया कि जो भी अवैध तरीके से स्पीड ब्रेकर बनाये गये है उन्हें हटाने की कार्यवाही की जायेगी और जो सही तरीके स्पीड ब्रेकर बने है उन स्थलों पर 20-20 मीटर की दूरी पर रेडियम लगाये जाये।

जनपद में जो भी तिराहे, चौराहे एवं मोड़ है उन स्थलों पर अभियान चलाकर साइनेजेस बोर्ड लगाये जाये। परिवहन विभाग की समीक्षा में पाया गया कि आरआई रंजीत सिंह की कार्य प्रणाली पर बहुत सी शिकायते मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और एआरटीओ को निर्देशित किया कि आरआई के कार्यो नजर रखी जाये और जो भी सीसीटीवी कैमरे लगाये है उनको वाईफाई से कनेक्ट कर कैम्प कार्यालय में बने आईजीआरएस सेल से जोड़ा जिससे निगरानी की जा सके। डीएम ने निर्देशित किया कि स्कूलों में अभियान चलाकर गाड़ियो के फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, ड्राइवरों का चरित्र सत्यापन आदि के कार्य किये जाये। बैठक में सीएमओ को प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि ट्रामा सेन्टर का चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया जाये और उसकी रिपोर्ट लेकर बैठक में प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि समस्त सीएचसी, पीएचसी, ट्रामा सेन्टर, अस्पतालों में व्हील चेयर की व्यवस्था रहे जिससे दुर्घटना से घायल मरीज को ले जाया जा सके। बैठक में ईओ ने बताया कि ई-रिक्शा के पार्किंग हेतु 04 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था कर ली गयी है जिस पर पुलिस विभाग एवं ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि इन स्थलों का निरीक्षण कर पार्किंग एरिया को बेहतर बनाये। ईओ नगर पालिका, पुलिस एवं राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया कि 31 मई से अभियान चलाकर मुख्य मार्गो पर अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाये जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाये। डीएम ने निर्देशित किया कि 3 से अधिक घटित दुर्घटनाओं की समीक्षा सम्बन्धित कार निर्माता कम्पनी से आडिट कराया जाये ताकि घटित हुई दुर्घटना में वाहन निर्माण सम्बन्धी कमियों का आकलन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता व एआरटीओ प्रशासन डा0 बी0के0 सिंह, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button