शिक्षक दिवस पर युवा प्राचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सम्मानित
आरसीएसएमजी इंटर कालेज के प्राचार्य शौर्य प्रताप सिंह मुदित के सम्मान पर गदगद है विद्यालय परिवार

शिक्षक दिवस पर युवा प्राचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सम्मानित
आरसीएसएमजी इंटर कालेज के प्राचार्य शौर्य प्रताप सिंह मुदित के सम्मान पर गदगद है विद्यालय परिवार
प्रतापगढ़, शिक्षक दिवस के अवसर पर वर्ष पर्यन्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओं मे योगदान पर जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह प्रतापगढ़ में आर सी एस एम जी इंटर कालेज डड़वा ऐमाजाटूपुर के प्रधानाचार्य शौर्य प्रताप सिंह “मुदित“ को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ ओमकार राणा द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर युवा प्राचार्य ने कहा कि उन्हें इससे प्रेरणा मिली है कि विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को और मजबूती प्रदान करें ताकि उनके विद्यालय से निकले छात्र भी उपलब्धियां हासिल करके विद्यालय और समाज दोनों का नाम करें। पिता धीरेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू तबियत से समाजसेवी है और बाबा कनिक प्रताप सिंह एमा जाटूपर के ग्राम प्रधान है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ विद्यालय परिवार अपितु उनके चाहने वाले भी प्रसन्न है और पिता गुड्डू सिंह को बधाई दे रहे हैं