5 विश्वा जमीन की लालच ने दिखाया जेल का रास्ता
कमजोर लाचार अनारा देवी की पैरवी ने कानून को कार्यवाई के लिए के लिए दिखाया रास्ता

5 विश्वा जमीन की लालच ने दिखाया जेल का रास्ता
कमजोर लाचार अनारा देवी की पैरवी के दमपर रसुखदार व्यवसायी को भेजवाया जेल
प्रतापगढ़, आखिरकार अनारा देवी की करुण पुकार ने दिखाया अपना अगर दिखा ही दिया और 5 विश्वा जमीन के विवाद मे क्षेत्र के सम्मानित व्यवसायी को जेल का रास्ता दिखा दिया। आरोपी टंकी मालिक मुनीश निवासी मौली को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौली गांव की महिला अनारा देवी ने पति की मौत के बाद गांव के ही मुनीश पर गंभीर आरोप लगाया था की उनके उत्पीड़न से तंग आकर उसके पति ने फांसी का फंदा अपने गले लगा लिया।
क्या था पूरा मामला
मौली की रहने अनारा देवी ने कुंडा थाने मे तहरीर दिया था उसकी तहरीर पर तत्कालीन सीओ कुंडा अजित सिंह ने जाँच किया था लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाई नही किया। समय बीतने के साथ आरोपी उसको धमकी देने लगे की तहरीर उठा लो। लेकिन पति की मौत के बाद न्याय के लिए पीड़िता अनारा देवी ने धमकी मिलने के बाद भी पैरवी बंद नही किया। अनारा देवी ने बताया की उसकी 5 विश्वा जमीन को जबरन लेने के लिए आरोपी ने खड़यंत्र रचा जिसका शिकार उसका पति लाल चंद बना और दबाव न झेल पाने के चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। तत्कालीन पुलिस अधिकारिओ ने न्याय नही किया लेकिन अनारा देवी की कोशिस जारी रही। इसी बीच कुंडा सीओ और थाना प्रभारी के हटने के बाद चार्ज पर आये सीओ कुंडा अमर नाथ गुप्ता और प्रभारी अवन दीक्षित आये और पीड़िता उनसे भी मिली तो अधिकारिओ ने उन्हे न्याय का भरोसा दिलाया। नए सिरे से मामले की जाँच हुयी और इसी बीच पीड़िता ने धमकी दिये जाने की तहरीर भी पीड़िता अनारा देवी ने कुंडा थाने पर दिया। फिलहाल उसी मामले मे आरोपी मुनीश को कुंडा पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। अब पीड़िता को भी लग रहा है की उसके साथ न्याय होगा।