कुंडा की दीवारों पर लगा गुलशन यादव के फरारी और इनाम का पोस्टर
कौन लगा गया इनाम के पोस्टर पुलिस कर रही इनकार लेकिन पोस्टर की चर्चा जोरो पर

कुंडा की दीवारों पर लगा गुलशन यादव के फरारी और इनाम का पोस्टर
कौन लगा गया इनाम के पोस्टर पुलिस कर रही इनकार लेकिन पोस्टर की चर्चा जोरो पर
प्रतापगढ़, फरार सपा नेता के लिए लगाए गए पोस्टर से कुंडा में चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। पोस्टर में 1 लाख के इनामिया सपा नेता गुलशन यादव की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है। मजे की बात ये है कि पुलिस विभाग पोस्टर लगाने को लेकर सिरे से इनकार कर रहा है और पोस्टर पर किसी संस्था या व्यक्ति का नाम भी नहीं लिखा है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि पुलिस विभाग की इतनी मदद कौन कर रहा है।
बताते चलें कि 53 मुकदमों के आरोपी गुलशन यादव के खिलाफ एडीजी प्रयागराज ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। कुर्क जमीन बेचने के मामले में सपा नेता फरार चल रहे है। पुलिस जब एक वर्ष तक गिरफ्त में नहीं ले पाई तो उनके ऊपर पहले 25 हजार का इनाम रखा गया फिर बढ़ाकर 50 हजार किया गया और अब अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने इनामी राशि को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरो पर है।
बताते चले गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी थे और बीते विधानसभा चुनाव में राजा भैया के सामने सपा से प्रत्याशी थे। कुंडा में लगे पोस्टरों ने जहां सरगर्मी तेज कर दिया है वहीं लोग तरह तरह की बाते कर रहे है। कोई इसे पुलिस का दबाव बता रहा है तो कोई राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की साजिश लेकिन पोस्टर से कुंडा का तापमान बढ़ गया है। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने।की अपील किया है।