ब्रेकिंग
साहित्यिक, सामाजिक और आध्यात्मिक प्रेरणा के संवाहक थे वरिष्ठ साहित्यकार स्व. चंद्रमणि पांडेय 'चंद्र'... महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें, 8 शिकायतों का हुआ निस्तारण कुंडा की दीवारों पर लगा गुलशन यादव के फरारी और इनाम का पोस्टर  शिक्षक दिवस पर युवा प्राचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सम्मानित समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव मनोनीत छात्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ देने वाले शिक्षकों को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित प्रयागराज : शांतिपूर्ण धरने पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुःखी लाखों शिक्षक नहीं मनायेंगे शिक्षक दिवस। गुरुजनों का सम्मान ही हमें दिलाता है वैश्विक मान: आलोक पांडेय
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

कुंडा की दीवारों पर लगा गुलशन यादव के फरारी और इनाम का पोस्टर 

कौन लगा गया इनाम के पोस्टर पुलिस कर रही इनकार लेकिन पोस्टर की चर्चा जोरो पर

कुंडा की दीवारों पर लगा गुलशन यादव के फरारी और इनाम का पोस्टर 

 

कौन लगा गया इनाम के पोस्टर पुलिस कर रही इनकार लेकिन पोस्टर की चर्चा जोरो पर

 

प्रतापगढ़, फरार सपा नेता के लिए लगाए गए पोस्टर से कुंडा में चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। पोस्टर में 1 लाख के इनामिया सपा नेता गुलशन यादव की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई है। मजे की बात ये है कि पुलिस विभाग पोस्टर लगाने को लेकर सिरे से इनकार कर रहा है और पोस्टर पर किसी संस्था या व्यक्ति का नाम भी नहीं लिखा है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि पुलिस विभाग की इतनी मदद कौन कर रहा है।

बताते चलें कि 53 मुकदमों के आरोपी गुलशन यादव के खिलाफ एडीजी प्रयागराज ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। कुर्क जमीन बेचने के मामले में सपा नेता फरार चल रहे है। पुलिस जब एक वर्ष तक गिरफ्त में नहीं ले पाई तो उनके ऊपर पहले 25 हजार का इनाम रखा गया फिर बढ़ाकर 50 हजार किया गया और अब अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने इनामी राशि को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरो पर है।

बताते चले गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी थे और बीते विधानसभा चुनाव में राजा भैया के सामने सपा से प्रत्याशी थे। कुंडा में लगे पोस्टरों ने जहां सरगर्मी तेज कर दिया है वहीं लोग तरह तरह की बाते कर रहे है। कोई इसे पुलिस का दबाव बता रहा है तो कोई राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की साजिश लेकिन पोस्टर से कुंडा का तापमान बढ़ गया है। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने।की अपील किया है।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button