ब्रेकिंग
सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट कुटुंब प्रबोधन के अंतर्गत माधव नगर, प्रयाग दक्षिण में परिवार सम्मेलन सम्पन्न।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के हाथों मेडल तथा लैपटाप पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

राजेश्वर कामता प्रसाद पटेल शिक्षा निकेतन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज, प्रतापगढ़; 14 फरवरी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के हाथों मेडल तथा लैपटाप पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।

समारोह का शुभारंभ विधायक मोना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

छात्रा राजश्री तिवारी, प्रिया, प्राची पटेल, आरती, अंजली पटेल, पूर्णिमा, श्रेया कौशल, शिवानी सेन, पल्लवी विश्वकर्मा, कविता गौतम ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि शिक्षा के जरिए हमें जरूरतमंद की भलाई की सीख मिला करती है।

उन्होने कहा कि शिक्षा के बेहतर परिवेश में लोगों के अधिकार व सम्मान को भी मजबूती प्रदान हुआ करती है। उन्होनें राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सहयोग से रामपुरखास को शिक्षा के मजबूत हब के रूप में विकसित कराए जाने का संकल्प जताया।

सरयू समाज कल्याण संस्थान की ओर से विधायक मोना ने विद्यालय की इण्टर की छात्रा सुधा सोनकर व हाईस्कूल के छात्र प्रकाश मौर्य को सर्वश्रेष्ठ अंक के लिए लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया।

वहीं विद्यालय में प्रमोद तिवारी आदर्श सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ मेधावियों साक्षी यादव, वैष्णवी विश्वकर्मा, आस्था सरोज, सौरभ पटेल, नंदिनी सरोज, आरोही सरोज, शिवम सरोज को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विधायक आराधना मिश्रा मोना के हाथों सम्मान पाकर मेधावी गदगद दिखे। विधायक मोना ने विद्यालय में शैक्षणिक कक्ष के लिए विधायक निधि से दो लाख रूपये प्रदान किये जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम के संयोजक प्रबंधक जगजीत बहादुर पटेल व प्रधानाचार्य रघुवीर प्रसाद पटेल ने विधायक मोना को सम्मानित किया। सह संयोजक उद्रेशराज पटेल ने आभार जताया।

विधायक आराधना मिश्रा मोना धारूपुर में समाजसेवी बबन पाण्डेय के संयोजन में आयोजित कार्यकम में शामिल हुई।

इनहन भवानी धाम में विधायक मोना ने संस्कृत विद्वान गिरीश मिश्र के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

वहीं विधायक मोना ने क्षेत्र के मादामई, टोडरपुर में भी लोगों से मिलकर क्षेत्रीय विकास में सहयोग मांगा।

इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, लालजी यादव, भुवनेश्वर शुक्ल, केडी मिश्र, मोनू पाण्डेय, दिनकर पाण्डेय, आदित्य तिवारी, आशीष मोदनवाल, विपिन मौर्या, डॉ. नन्हें लाल यादव, सोनू तिवारी, पप्पू तिवारी, अनिल त्रिपाठी महेश, शिव भोले विश्वकर्मा, आचार्य विद्याधर पटेल, धर्मपाल गौतम, पन्ने लाल पाल, जितेन्द्र द्विवेदी, मुरलीधर तिवारी, छोटे लाल सरोज, अतुल शुक्ल, अभिनव शुक्ल, आदर्श मिश्रा, पण्डित दुबे, संजय सोनी, सुरेश पटेल, फूलचंद्र केसरवानी आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button