परीक्षा केंद्र के बाहर पति ने प्रेमी और पत्नी को मार दी गोली ,पत्नी की उपचार के दौरान हुई मौत

कोयूपी के बुलंदशहर में परीक्षा केंद्र के बाहर पति ने प्रेमी और पत्नी को गोली मार दी जहां पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई।सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद व सीओ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
बुलंदशहर के थाना खानपुर के गांव खिदरपुर इंटर कॉलेज के बाहर सावित्री अपनी प्रेमी के साथ अपनी बेटी को हाई स्कूल के पेपर दिलाने आए थी ।जब बेटी स्कूल के अंदर चली गई इस दौरान सावित्री का पति और देवर स्कूल के बाहर पहुंचे और सावित्री और उसके प्रेमी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । जहां फायरिंग के दौरान सावित्री की मौत हो गई जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया है बताया जा रहा है कि सावित्री अपने प्रेमी के साथ 1 साल पहले घर से भाग कर चली गई थी । घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सीओ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए । घायल प्रेमी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद पुलिस अब पंचनामा भर कर सावित्री के सबको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है वहीं अब पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
प्रेमी सतीश ने जानकारी देते हो बताया कि सावित्री की बेटी को पेपर दिलाने के लिए आए थे और इस दौरान सावित्री का देवर और पति नरेश पाल वहां पर आए और उन पर अचानक फायरिंग कर दी ।
वहीं एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला और पुरुष पर गोली चलाई है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि 1 साल पहले सावित्री अपने प्रेमी के साथ चली गई थी जिसके बाद आज सावित्री के पति नरेश ने इस घटना को अंजाम दिया है । जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।