सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में डीएम ने सुनी शिकायतें,12 मामलों का मौके पर किया निस्तारण
डीएम ने मुकदमें की पत्रावली में लापरवाही बरते जाने पर एसडीएम के पेशकार को लगायी कड़ी फटकार

शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये- डीएम।
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 151 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से राजस्व विभाग की 08 एवं अन्य विभाग की 04 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
फोटो- डीएम शिव सहाय अवस्थी समाधान दिवस पर जनसमस्या सुनते हुए-
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 151 शिकायतों में से 65 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 24, विकास विभाग से 10, विद्युत विभाग से 07 एवं 45 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई।शिकायतकर्ता चांदबीबी निवासी पूरे मुस्तफा खाँ थाना कोतवाली देहात ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी गाटा संख्या 476क रकबा 0.0380 हे0 में 1/2 भाग की हिस्सेदार है, प्रार्थिनी की पड़ोसी नूरजहां बेगम, अजमत अली, शालिया बेगम द्वारा जबरन दबंगई के बल पर मेरे हिस्से की भूमि पर लकड़ी रख व खूॅटा गाड़कर अतिक्रमण कर लिये है, प्रार्थिनी ने इस सम्बन्ध में 14 दिसम्बर को थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दी थी जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर पुलिस बल के साथ आये और पैमाइस किये और यह कहकर चले गये कि रिपोर्ट लगा दूंगा और थाना द्वारा टीम गठित कर आपके हिस्से की भूमि दिलवा दूंगा परन्तु आज तक कोई कार्यवाही/निस्तारण नहीं किया गया, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शिकायत का निस्तारण करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में यह प्रकरण सामने आया कि एसडीएम कोर्ट में पेशकार द्वारा मुकदमें की पत्रावली में लापरवाही बरती जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम के पेशकर को कड़ी फटकार लगायी और उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पेशकार के अन्तर्गत मुकदमें की पत्रावलियों की जांच करायी जाये यदि पेशकार की गलती पायी जाये तो पेशकार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने अन्य जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से 2 या उससे कम शिकायतें आयी है वह सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करायें और जिन विभागों की 2 से अधिक शिकायतें है वह भी कम से कम 02 शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण अवश्य करायें।
उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय किया जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये।
कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।