उल्लास के साथ कुण्डा मे मनाई गयी ईद अमन चैन की मांगी दुवा
कुण्डा समेत क्षेत्र कई स्थानों पर पढ़ी गयी नमाज गले मिलकर दे रहे ईद की बधाई

उल्लास के साथ कुण्डा मे मनाई गयी ईद अमन चैन की मांगी दुवा
कुण्डा समेत क्षेत्र कई स्थानों पर पढ़ी गयी नमाज गले मिलकर दे रहे ईद की बधाई
प्रतापगढ़, इस बार की ईद कुछ विशेष पैगाम लेकर आयी। संभल की कहानी के और राणा संगबके नाम पर अलग अलग बयानों के बाद देश मे एक अनोखा माहौल बनकर खड़ा हुआ था। इसी बीच ईद के त्योहार को देखते हुए किस्से कहानी आम हो रहे थे लेकिन आज जिस शानदार अंदाज मे ईद मनाई जा रही है उसे देखकर तो यही लगता है कि बातें सिर्फ माहौल ही बना सकती है मिजाज नही, आज देश भर मे शांतिप्रिय अंदाज मे ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रतापगढ़ जनपद के
कुण्डा तहसील मे शिद्द्त से मनाई गयी ईद लोग नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दिये और अमन चैन की दुवा मांगी। कुण्डा कस्बे मे स्टेशन के पास स्थित ईदगाह मे सामूहिक नमाज अदा की गयी। जहां कस्बे के लोगो ने नमाज पढ़कर एक दूसरे को ईद की बधाई दिया। जानू भाई, नसर अहमद, कौसर भाई, वसीम अघिया, मुनववर, पप्पू खान, आकीद खान बसवाही, शानू प्रधान, पप्पू कैमा, सुल्तान गौसिया, आदि ने लोगों को ईद कि बधाई
बाघराय थाना क्षेत्र मे बिहार बाजार स्थित ईदगाह मे नमाज अदा की गयी। लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दिया। मोईन जाफरी, नसीम भाई, शेबू, कमर अली, शादाब भाई, आदि ने लोगों को ईद कि बधाई दिया। मानिकपुर ईदगाह मे भी भारी संख्या मे इबादत गारों ने नमाज पढ़ कर मुल्क के लिए दुवा मांगी। तहसील के विख्यात मुस्लिम गांव बरई मे इदगाह मे नमाज के बाद ईद की मुबारक बाद दी गयी, ग्राम प्रधान भुट्टो हाफिज अपने समर्थको के साथ ईद की बधाई ग्रामीणों को दी गयी।