योगीराज में महिलाएं कुंडा में नहीं है सुरक्षित।।

योगीराज में महिलाएं कुंडा में नहीं है सुरक्षित।।
कुंडा तहसील में राजस्व लिपिक के पद पर तैनात महिला के साथ छेड़ खानी के मामले में पुलिस कर रही लीपापोती।।
राजस्व लिपिक का आरोप बीते 6 फरवरी की शाम आफिस में कर रही थी काम। तभी बल्ला निवासी विवेक सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर अश्लील हरकत करने कि की कोशिश ।।
बीच बचाव करने आए महिला के भतीजे की भी नशेड़ी युवक ने कर दी पिटाई। ।
जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी अभिलेख भी फाड़े ।।
एक सप्ताह बीतने के बाद भी नही हुई नशेड़ी युवक पर कार्रवाई ।।
आखिर किससे डर रही कुंडा पुलिस
आखिर एस डी एम कुंडा क्यों नही कर पा रहे अपने ही कर्मचारी की सुरक्षा।।
बड़ा सवाल आखिर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी क्यों नही हुई नशेड़ी युवक की गिरफ़्तारी ।।
आखिर कहां गये अखबारों में दंभ भरने वाले,महिलाओ की सुरक्षा की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक व सरकारी संगठन।।