Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
जगतगुरु कृपालु परिषद ने ग्रामीणों मे वितरित किया उपहार

जगतगुरु कृपालु परिषद ने ग्रामीणों मे वितरित किया उपहार
7800 ग्रामीणों को दिया गया दैनिक जीवन के सामान
प्रतापगढ़, मनगढ़ धाम के आज हजारों ग्रामीणों को दैनिक जीवन के उपयोग ने आने वाली वस्तुओं को उपहार स्वरूप वितरित किया गया। जगत गुरु कृपालु जी महराज की दोनों पुत्रियों डा.श्यामा त्रिपाठी और डा.कृष्णा त्रिपाठी ने अपने हाथो से ग्रामीणों को सामान दिया।
बताते चलें की जगत गुरु कृपालु ji महराज के देहवसान के बाद भी उनके समय से शुरु किये गये सहयोग के कार्यो को आज भी उनकी पुत्रियों द्वारा उसी तरह चलाया जा रहा है। आज 7800 ग्रामीणों को उपहार वितरित झोला, फ्रायपेन, छाता, चकला बेलन दिया गया। ये जानकारी धाम के अंशुल गुप्ता ने उपलब्ध कराई।