ब्रेकिंग
मनरेगा नाम परिवर्तन को लेकर वामपंथी दलों का सामूहिक प्रदर्शन। वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर ब्रह्माकुमारीज़ गोमतीनगर में “विश्व एकता में विश्वास” थीम पर राजयोग मेडिटेशन क... मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस जनों का प्रदर्शन। ओवर लोडिंग गली गली लेकिन कार्रवाई के लिए शवदाह वाली गाड़ी मिली विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही जनता की जनसत्ता ग्रापए की कुंडा इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर राजा भैया के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन ब्लाक संसाधन केंद्र बिहार में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का प्रशिक्षण संपन्न डीएम ने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और हादीहाल रैन बसेरे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को 'साहित्यकार सत्कार आपके द्वार' योजना में मिला 'साहित्य रत्न ... उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आज 16 दिसम्बर को सभी शिक्षण संस्थाओं में "वंदे मातरम्" का गायन...
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशबागपतराजनीति

राजनीति के समुद्र में जनसत्ता का मंथन जारी इस बार निकल सकता है मोती

राजा भैया की बढ़ती छवि, क्षमता और पहचान से उत्साहित पार्टी, नई संभावनाओं की तलाश में पार्टी, बागपत पहुंचे एलएलसी प्रतापगढ़ कुंवर अक्षय प्रताप सिंह 

राजनीति के समुद्र में जनसत्ता का मंथन जारी इस बार निकल सकता है मोती

 

राजा भैया की बढ़ती छवि, क्षमता और पहचान से उत्साहित पार्टी, नई संभावनाओं की तलाश में पार्टी, बागपत पहुंचे एलएलसी प्रतापगढ़ कुंवर अक्षय प्रताप सिंह 

 

ग्लोबल भारत डेस्क : राजनीति में नई संभावनाओं की तलाश हमेशा रहती है और इसके लिए मजबूत साधना करनी पड़ती है। बीते वर्षों में राजा भैया का जनाधार और उनके रणनीतिक कौशल की चर्चा लगातार होती रही है। समाचार मंचों समेत अन्य प्रदेशों में हुए कार्यक्रमों में उनके प्रति लोगों का आकर्षण और राजनीति के बड़े घरानों में उनकी पैठ को देखते हुए, उनकी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दिया है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने प्रदेश स्तर का समीक्षा अभियान चलाया हुआ है। जिसमें प्रदेश के उन जनपदों की कुंडली तैयार करना है जहां पार्टी को ज्यादा संभावनाएं बन सकती हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के निर्देश पर प्रतापगढ़ के एमएलसी गोपाल भैया इस समीक्षा अभियान का नेतृत्व करते हुए लगातार उत्तर प्रदेश में मंडलवार समीक्षा बैठक कर रहे है। राजा भैया की बढ़ता ग्राफ और राजनीतिक कद शीर्ष राजनीति की तरफ कदम बढ़ने का इशारा कर रहा है। कई मौके ऐसे आए जब राजा भैया ने सरकार बनाने और गिराने में अपनी योग्यता साबित किया है, जिसका लोहा प्रायः सभी बड़े नेता मानते है। इस बार के समीक्षा अभियान में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाई जाए। लोगों से जुड़कर राजनीति में सेवानीति के मंत्र का अनुसरण करने वाले राजा भैया के विचारों को आगे बढ़ाया जाए।

प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को राजनीति के हलकों में गंभीरता से देखा जा रहा है। क्यों कि कई बड़ी पार्टियों के पास न कोई मुद्दा है न राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलने वाला नेता है। यूपी में योगी सरकार ने दूसरे संस्करण में जिस धमाकेदार अंदाज में सरकार चलाई जा रही है, उससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वसनीयता बढ़ी है ऐसा राजनीति के जानने वाले बताते है। ऐसे में जनसत्ता दल के प्रदेश व्यापी समीक्षा अभियान पार्टी को प्रदेश स्तर पर एक सार्थक पहचान दिलाने का काम कर रहा है।

जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डा. के एन ओझा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज विधायक बाबागंज इस पूरे अभियान में मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे है ताकि विस्तार की नींव मजबूती से पड़े। उसी क्रम में आज जिला बागपत की समीक्षा बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, बागपत में संपन्न हुई । इस मौके पर जिले के समस्त पदाधिकारीगण और समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे ।

समीक्षा बैठक बागपत

समीक्षा बैठक में कुंवर अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल भइया” (नेता जनसत्ता दल विधान परिषद एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) के साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव श्री डाॅ• कैलाशनाथ ओझा, प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बाबागंज विनोद सरोज, प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ) बलबीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) बलबीर सिंह “शिवाजी”, प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह, प्रदेश महासचिव (युवा प्रकोष्ठ) अनुज चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतापगढ़ एवं मंडल अध्यक्ष कुलदीप पटेल, सदस्य कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी हितेश प्रताप सिंह पंकज पूर्व प्रमुख बाबागंज प्रतापगढ़ मौजूद रहे

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button