कुत्ता काटे तो घबरायें नहीं कुंडा में यहां उपलब्ध है रेबीज के टीके
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा से संबद्ध इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है टीके और उपचार, अधीक्षक सीएचसी ने मीडिया से साझा किया समाचार

कुत्ता काटे तो घबरायें नहीं कुंडा में यहां उपलब्ध है रेबीज के टीके
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा से संबद्ध इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है टीके और उपचार, अधीक्षक सीएचसी ने मीडिया से साझा किया समाचार
प्रतापगढ़, ठंड के मौसम में पालतू और घुमंतू दोनों प्रकार के कुत्ते हमलावर हो सकते है। अगर आपको कुत्ता काट ले तो घबराने की जगह उसके उपचार की तरफ ध्यान देना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा, प्रतापगढ़ के अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार त्रिपाठी के सतत प्रयासों से क्षेत्र की आम जनता को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा के अधीन आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदरी, पूरेधनउ, मुबारकपुर, हथिगवां एवं किलहनापुर में एंटी रेबीज इंजेक्शन (कुत्ता/जानवर काटने के बाद लगने वाला टीका) की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है।
अब तक एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा आना पड़ता था, जिससे उन्हें समय, धन एवं आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नई व्यवस्था के तहत अब मरीजों को अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएगा, जिससे उन्हें तत्काल और समयबद्ध उपचार मिल सकेगा।
अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह कदम ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि जानवरों के काटने की स्थिति में समय पर इलाज मिल सके और रेबीज जैसी घातक बीमारी से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिससे दवाओं का सही उपयोग और नियमित उपलब्धता बनी रहे। इस पहल से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी तथा आमजन को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस जनहितकारी प्रयास की सराहना की जा रही है।




