उत्तरप्रदेशगोण्डा
गोंडा में पुलिस और शातिर बदमाश पुजारी के बीच मुठभेड़,पुजारी गिरफ्तार
गोंडा। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश पुजारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूट और चोरी के सोने और चांदी के जेवरात, 12,000 नगद और एक मोटरसाइकिल गाड़ी बरामद की है।
आरोपी पुजारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर देहात कोतवाली क्षेत्र और धानेपुर थाना क्षेत्र में कई चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पीड़ितों ने देहात कोतवाली और धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
एसपी विनीत जायसवाल ने इस मामले में एसओजी, सर्विलांस और अन्य पुलिस टीमों को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद उसे इलाज के लिए गोंडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।