ब्रेकिंग
व्यापारिओं ने स्कूल के सामने किया विरोध प्रदर्शन, मौके पर पंहुचे एमएलसी गोपाल जी प्रमोद तिवारी ने ज्वलंत मुददों पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र बुलाने पर दिया जोर। आधार गंज पहुंचे पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने परिजनों से की मुलाकात। मौली मे हुयी मौत का मामला... विवादित जमीन पर राजस्व विभाग की फाइनल रिपोर्ट डीएम के सीएचसी रानीगंज के औचक निरीक्षण से डाक्टरों व कर्मचारियों में मचा हड़कंप नगर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार,अलग-अलग जिलों से करते थे गाड़ी चोरी जातीय जनगणना की घोषणा पर जिला कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के लिए धन्यवाद जुलूस निकाला। विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन आसपुर देवसरा पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, क्रिकेट मैच को लेकर हुआ था विवाद राज्यसभा सांसद सुमन के काफिले पर हुए हमले को लेकर सपा ने दिया एक दिवसीय धरना
अपराधउत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

व्यापारिओं ने स्कूल के सामने किया विरोध प्रदर्शन, मौके पर पंहुचे एमएलसी गोपाल जी

हजारों की संख्या मे नारेबाजी कर किया हंगामा एडीशनल एसपी ने समझा कर मामले को संभाला

व्यापारिओं ने स्कूल के सामने किया विरोध प्रदर्शन, मौके पर पंहुचे एमएलसी गोपाल जी

 

हजारों की संख्या मे नारेबाजी कर किया हंगामा एडीशनल एसपी ने समझा कर मामले को संभाला

 

कुण्डा प्रतापगढ़, मासूम बालिका से अमानवीय घटना से उपजे आक्रोश मे व्यापारिओं ने बाजार बंद रखा और जुलुस निकालकर जमकर हंगामा काटा। जिससे मौके पर माहौल गर्मा उठा और जब जुलुस क्रिसेंट स्कूल के सामने पंहुचा तो एक बार लगा की माहौल बिगड़ सकता है लेकिन थाना प्रभारी और एडीशनल एसपी पश्चिमी ने मौके की नजाकत को देख मामले को संभाला। इसी बीच हंगामे और प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एमएलसी प्रतापगढ़ गोपाल भैया मौके पर पंहुचकर मामले को संभाला और सभी को स्कूल से हटाकर थाने ले आये फिर एसपी से इस मामले को लेकर न्याय करने की बात किया तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा और लोग गोपाल भैया के समझाने पर प्रदर्शन बंद करके अपने घर लौटे लेकिन बाजार बंद रहा।

बताते चलें की क्रिसेंट मॉडल स्कूल मे पढ़ने वाली साढ़े तीन वर्ष की मासूम के साथ स्कूल मे अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया, ऐसा आरोप लगाते हुए मासूम बच्ची की मां ने कुंडा थाने मे तहरीर दिया। उसके बाद कुंडा पुलिस ने तेजी से कार्यवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक समेत सभी शिक्षकों को थाने बुलाया। सभी से पूंछतांछ करने के बाद बच्ची की निशानदेही पर वैन चालक बब्लू गुप्ता को हिरासत मे ले लिया। वहीं बाजार के लोगों का कहना है की बब्लू गुप्ता को फंसाया जा रहा है। इस घटना के पीछे स्कूल के लोगों का हाथ है इसीलिए वो अपनी सीसीटीवी की फुटेज नही साझा कर रहे है। इसी बात से भड़के व्यापारिओं ने आज भारी संख्या मे इकट्ठा होकर जुलुस निकाला और स्कूल को सीज करने व प्रबंधक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मौके पर पंहुचे एमएलसी गोपाल भैया ने पुलिस और पीड़ित दोनो से बात करके मामले मे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। खबर ये भी है के हंगामे के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पंहुचे और अपने अधीनस्थो को विद्यालय के सभी दस्तावेजों का निरीक्षण करने का आदेश भी दिया। अब स्कूल के सभी पत्रावलियो की जाँच की जाएगी ताकि ये निश्चित हो सके की विद्यालय कहीं फर्जी ढंग से तो नही चलाया जा रहा है। फिलहाल कुंडा मे हो रहे हंगामे पर आज विराम तो लग गया लेकिन व्यापारिओं का साफ कहना है की यदि न्याय मे किसी प्रकार की कोताही बर्ती गयी तो आंदोलन की राह पकड़ने से उन्हे कोई नही रोक पायेगा। इधर गोपाल भैया और चेयरमैन प्रतिनिधि ने लोगों से कहा की उन्हे हर हाल मे न्याय मिलेगा इसमे उन्हे संदेह नही होना चाहिए

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button