ब्रेकिंग
पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

आगामी पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द, संयम एवं शांति के साथ मनाएं- डीएम

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही- एसपी।

डीएम एवं एसपी ने बकरीद पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। आगामी बकरीद पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस लाइन स्थित टीम शेड सभागार में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने प्रतिभाग कर प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया एवं अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। बैठक में जिलाधिकारी ने आपसी सौहार्द, सद्भाव एवं भाईचारे की परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी धर्मावलम्बियों एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की। पर्व के अवसर पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की निरंतर निगरानी हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक स्थलों पर संयम एवं मर्यादा का पालन करने, कुर्बानी से जुड़े नियमों का ध्यान रखने और किसी भी गतिविधि से परहेज़ करने की अपील की गई जो शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती हो। डीएम ने जनपद की समस्त सम्मानित जनता से अपील की है कि आगामी पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द, संयम एवं शांति के साथ मनाएं। किसी भी त्योहार की सफलता, जनसहभागिता एवं प्रशासनिक सहयोग की आपसी भावना से ही सुनिश्चित की जा सकती है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। आमजन से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें। पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए पुलिस एवं प्रशासनिक टीमें सतर्क एवं मुस्तैद रहेंगी। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों, भ्रामक सूचनाओं या सोशल मीडिया पर प्रसारित असत्य जानकारियों पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा कंट्रोल रूम को सूचित करें। पुलिस प्रशासन पूर्णतः सतर्क एवं सक्रिय है तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं।

बैठक में सर्वधर्म प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया तथा जनपद में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए जाने की सामूहिक प्रतिबद्धता दोहराई गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी नागरिकों से पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए प्रशासन द्वारा हर आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन भी प्रदान किया। बैठक में जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक, धर्मगुरू उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button