ब्रेकिंग
पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

विधायक मोना के प्रयास से रामपुर खास को मिली करोड़ों की लागत से सड़क परियोजना।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने नववर्ष पर अपने निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास को करोड़ो की सड़क परियोजना की सौगात सौपी है।

विधायक मोना के प्रयास से रामपुर खास को मिली करोड़ों की लागत से सड़क परियोजना।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज, प्रतापगढ़; 4 दिसम्बर।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने नववर्ष पर अपने निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास को करोड़ो की सड़क परियोजना की सौगात सौपी है।

क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सडक परियोजना से बाबा घुइसरनाथ धाम से चित्रकूट धाम के लिए श्रद्धालुओं को अब सुगम आवागमन मुहैया हो सकेगा।

वहीं जिले के अलावा पडोसी जिले अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली के परशदेपुर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों के साथ जिले के मानिकपुर धाम में गंगा स्नान व कड़ा शीतला धाम दर्शन पूजन के लिए भी बाबा घुइसरनाथ धाम होते हुए प्रयागराज तथा चित्रकूट के लिए सडक संसाधन बेहतर दिखेगा।

क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के तहत लालगंज से संग्रामगढ़ राजमार्ग के पुर्ननिर्माण के लिए धनराशि आवंटन का प्रस्ताव सौंपा था। विधायक आराधना मिश्रा ने राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से भी इस सड़क परियोजना के लिए वित्तीय स्वीकृति दिलाने में सहयोग मांगा था।

विधायक मोना का यह अथक प्रयास रंग लाया। शासन की ओर से लालगंज से संग्रामगढ़ के लिए राजमार्गो के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के नए कार्यो के मद में छत्तीस करोड़ अस्सी लाख तैंतीस हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गयी है।

शासन के अनुसचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव के तीन जनवरी को जारी लोक निर्माण विभाग के लिए जारी शासनादेश में बताया गया है कि कुल धनराशि के सापेक्ष इस सड़क परियोजना के लिए बारह करोड़ अठासी लाख बारह हजार रूपये की पहली किश्त जारी भी कर दी गयी है। इसके तहत इस हाइवे पर प्रति किलोमीटर पर डेढ़ करोड़ रूपये के खर्च से सड़क चमचमाती दिखेगी।

लालगंज से संग्रामगढ़ तक लगभग पचीस किलोमीटर मात्र के लिए सडक परियोजना के पुर्ननिर्माण से अब बेलहा, रामपुर बावली बाजार, अनेहरा, नरई बाजार, हिसामपुर बाजार सहित इनसे जुड़े आसपास के सैकड़ों गांवो तथा मजरो के लोगों को भी आवागमन के साथ कारोबारी के क्षेत्र में भी अब बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

सडक परियोजना के लिए करोड़ो की धनराशि की मंजूरी मिलने को लेकर शनिवार को क्षेत्रीय लोगों में खासी खुशी का माहौल देखा गया।

क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सड़क परियोजना के लिए धनराशि अवमुक्त कराने में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के अथक प्रयासों के प्रति क्षेत्रवासियों की ओर से आभार जताया है।

वहीं चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक प्रमुख नीतू सरोज, जिपंस लालजी यादव, जिपंस रघुनाथ सरोज ने लालगंज-संग्रामगढ़ हाइवे के पुर्ननिर्माण के लिए मिलने वाली सड़क संसाधन की जनसुविधा को लेकर विधायक आराधना मिश्रा मोना व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सफल प्रयास की सराहना की है।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button