कुंडा में सरकारी तालाब पर खुलेआम कब्जा, प्रशासन मौन
सरयू नगर स्थित तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण जारी, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

ग्लोबल भारत न्यूज़ डिजिटल : प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के कुंडा कस्बा के सरयू नगर मोहल्ले में स्थित सरकारी तालाब पर भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मामले पर आंखें मूंदे बैठे हैं। सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज तालाब की भूमि पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है, जिससे आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद न तो कुंडा तहसीलदार ने मौके पर कोई ठोस कार्रवाई की और न ही उपजिलाधिकारी (एसडीएम) स्तर से कोई प्रभावी कदम उठाया गया। सवाल यह उठता है कि आखिर सरकारी तालाब जैसी सार्वजनिक संपत्ति पर हो रहे इस अवैध कब्जे को रोकने से प्रशासन क्यों कतरा रहा है।
बताया जा रहा है कि तालाब की जमीन पर मिट्टी भराव कर पक्के निर्माण की तैयारी की जा रही है, जिससे न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण को भी गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।
इस पूरे मामले में प्रशासन की निष्क्रियता पर अब जनता सवाल खड़े कर रही है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो भूमाफियाओं के हौसले और बुलंद होंगे और सरकारी तालाब पूरी तरह कब्जे की भेंट चढ़ जाएगा।
अब देखना यह होगा कि खबर सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आते हैं या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।



