पात्र व्यक्तियों पर ही निगाह डालते हैं प्रभु दिलेरगंज की भागवत कथा में बोले पाराशर जी महराज
जनता के सेवक जनसत्ता दल के एलएलसी गोपाल भैया समेत कई नेता पहुंचे दिलेरगंज

पात्र व्यक्तियों पर ही निगाह डालते हैं प्रभु दिलेरगंज की भागवत कथा में बोले पाराशर जी महराज
जनता के सेवक जनसत्ता दल के एलएलसी गोपाल भैया समेत कई नेता पहुंचे दिलेरगंज, पांचवें दिन की कथा में उमड़ी भगवत भक्तों की भीड़
कुंडा प्रतापगढ़, दिलेरगंज के शुकुलपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास डा. श्याम सुंदर पाराशर जी महराज ने पूतना मोक्ष कथा का सुंदर वर्णन करके उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। पांचवें दिन की कथा में जनसत्ता दल के विधान परिषद सदस्य व पूर्व सांसद गोपाल भैया सोने समर्थकों के साथ कथा स्थल पर पहुंचकर पाराशर जी महराज से आशीर्वाद लिया। पांचवें दिन की कथा में आज भारी संख्या में लोग कथा श्रवण करने पहुंचें। कथा आयोजक गुल्लू मिश्रा जनसत्ता के बड़े समर्थकों में से एक है इस लिए पार्टी के बड़े पदाधिकारी वहां लगातार पहुंच रहे है। पूतना वध की कथा के दौरान कथा व्यास ने कहा कि ईश्वर सिर्फ पात्र व्यक्तियों पर अपनी नजर डालता है। पूतना जब सुंदर रूप बनाकर ईश्वर के सामने पहुंची तो मायापति ने उसकी माया पहचान लिया और अपनी निगाह बंद कर ली, उन्हें बात का अहसास था कि अगर मनुष्य और ईश्वर की निगाहे एक हुई तो प्रभु को अपने कार्य में दिक्कत होगी। इसीलिए प्रभु सिर्फ अपने प्रिय और पात्र व्यक्तियों पर निगाह डालते है।

कथा में आज गोपाल भैया के साथ जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंडा बबलू सिंह, जिला पंचायत सदस्य विनोद पटेल प्रधान सज्जन शुक्ला, संजय सिंह प्रधान, युवराज सिंह, राजन मिश्रा, सत्यम मिश्रा, शानू अंसारी, राजेश मिश्रा हथिगवां, मनीष पांडे शिक्षक नेता समेत क्षेत्र गणमान्य व्यक्तियों समेत भगवत भक्त पहुंचे।



