प्रतापगढ़। हॉस्पिटल में ड्यूटी करने गई 23 वर्षित दलित युवती की सन्दिग्ध दशा में मौत,अस्त व्यस्त मिला कपड़ा और शरीर पर चोट के निशान
परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेकर पहुंचें मैनेजर और उसके कर्मचारियों पर गम्भीर आरोप लगाया,हंगामे की सूचना पर पुलिस तैनात

प्रतापगढ़। हॉस्पिटल में ड्यूटी करने गई 23 वर्षित दलित युवती की सन्दिग्ध दशा में मौत,अस्त व्यस्त मिला कपड़ा और शरीर पर चोट के निशान
मां मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक एवं हॉस्पिटल दुर्गागंज में ड्यूटी करने गुरुवार शाम करीब 8 बजे गई दलित युवती की सन्दिग्ध दशा में मौत हो गई। शव लेकर जब हॉस्पिटल का स्टाफ मृतका के घर पहूंचे तो परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
मृतका के मां के मुताबिक उसके साथ गलत काम किया गया,शरीर पर चोट के निशान तथा फटे कपड़े से हरेक को शक हो रहा है कि उसकी मौत स्वाभाविक नहीं है।परिजन शव को घर पर रखकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे है।
मृतका की मां ने बताया की गुरुवार को शाम 8:00 बजे उसकी बेटी स्वस्थ होकर अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए गई थी और रात करीब 11:00 बजे उसकी मौत हो गई । अस्पताल के प्रबंधक और उसके कर्मचारी शव लेकर एंबुलेंस से घर पहुंचे तो उसकी बेटी के कपड़े अस्त व्यस्त मिले और उसके शरीर पर चोट के भी निशान हैं।
वहीं अस्पताल के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोप पूरी तरीके से निराधार हैं और यूवती की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उसकी मौत हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
