ब्रेकिंग
विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च। परंपरागत ढंग से मनाए त्योहार मुहर्रम के जुलूस को लेकर कुंडा थाने में हुई बैठक  भारत एक दर्शन, दृष्टि, और विचार है- प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मनगढ़ समेत कुंडा में हुआ योग कार्यक्रम राजा भइया के मार्गदर्शन में राजेश त्रिपाठी सोनी मोनी की सामाजिक सेवा का एक और उदाहरण। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्र उर्फ गुरु जी को पितृशोक। डीएम ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
Uncategorizedउत्तरप्रदेशप्रयागराज

बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों मे भविष्य तलाशता अभिवावक

फाफामऊ क्षेत्र मे बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालय

बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों मे भविष्य तलाशता अभिवावक

  • फाफामऊ क्षेत्र मे बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालय

प्रयागराज, अपने लाडले का भविष्य बने इसके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है उसकी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बढ़िया स्कूल जहाँ संस्कार और शिक्षा उसे देश का जिम्मेदार नागरिक बनाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र मे चकाचौंध के दम पर संचालित हो रहे स्कूल क्या इस कसौटी पर खरे उतर रहे है ये मंथन का विषय अवश्य है। विद्यालयों की व्यवस्था के प्रति केंद्र और राज्य सरकार ने शिक्षा बोर्ड का गठन किया है। लेकिन मिली भगत और रसूख के दम पर बिना मान्यता प्राप्त किये स्कूल कसौटी पर कितना खरे उतर रहे है।

फाफामऊ क्षेत्र मे सीबीएससी के नाम पर संचालित है दर्जनों स्कूल

फाफामऊ क्षेत्र मे दर्जनों स्कूल ऐसे है जो सिर्फ बोर्ड लगाकर काम कर रहे है उन्हे मान्यता आज तक नही मिली, शिक्षा विभाग के सूत्र बताते है की शांतिपूरम और फाफामऊ मे सिर्फ 3 स्कूलों के पास सी बी एस सी बोर्ड की मान्यता है बाकी ऐसे ही चलाये जा रहे हैं। जहाँ आपके लाडले का भविष्य दांव पर लगा है लेकिन आप तक ये जानकारी नही है की जिन्हे आपने भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी सौपी है वो खुद हवा हवाई है।

झकास बिल्डिंग और चका चौंध व्यवस्था मे अभिवावक इनका शिकार हो रहा है, एडमिशन के नाम पर, ड्रेस के नाम पर, फीस के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। अब इस पर लगाम कैसे लगेगा कौन इन फर्जी स्कूलों पर कार्यवाई करेगा ये सोचने का विषय है।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button