उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
मजदूर को पीटने, धमकी देने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

मजदूर को पीटने, धमकी देने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा
(प्रतापगढ़. कुंडा,।) नगर पंचायत कुंडा के कांशीराम कॉलोनी गड़रियन का पुरवा मोहल्ला निवासी नीरज कुमार सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। तीन फरवरी को वह कोलाहल का पुरवा में शटरिंग का सामान लादने गया था।मैजिक सड़क किनारे खड़ी कर शटरिंग की बल्ली लाद रहा था। तभी मोहल्ले के एक युवक ने गाड़ी हटाने को कहा। आरोप है कि वह गाड़ी हटाने जा रहा था तभी वह उसे मारने पीटने लगे और जेब में रखे 2100 रुपये निकाल लिए। इसी बीच उसका बेटा आ गया तो उसने रायफल से मारने की धमकी दी, जिससे पीड़ित डरा सहमा है। पीड़ित नीरज कुमार सरोज ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है।



