महिला अस्पताल में बच्चा बदलने को लेकर परिजनों का हंगामा,परिजनों ने बच्चे के DNA टेस्ट करने की माँग
बच्चा बदलने का आरोप पूरी तरीके से निराधार-- CMS महिला अस्पताल

महिला अस्पताल में बच्चा बदलने को लेकर परिजनों का हंगामा,परिजनों ने बच्चे के DNA टेस्ट करने की माँग
बच्चा बदलने के आरोप पूरी तरीके से निराधार– CMS महिला अस्पताल
प्रतापगढ। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में प्रसूता का बच्चा बदलकर उसे मृत बच्चा पकड़ा दिया गया। यह आरोप लगाकर परिजन शनिवार को आधी रात हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंच की पुलिस ने किसी तरीके से मामला शांत कराया परिजनों ने डीएनए की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार अचलपुर निवासी अभिषेक की पत्नी आंचल को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उन्हें ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ जिसकी हालात गंभीर बताकर एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में बच्चा बदलकर उन्हें मरी हुई बच्ची का शव दे दिया गया।
पूरा मामला।वही अस्पताल प्रशासन ने बच्चा बदलने की बात से इनकार करते हुए आरोप को निराधार बताया है । सीएमएस डॉक्टर रमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आंचल नाम की दो मरीज उनके अस्पताल में भर्ती कराए गए थे ।पहलीआंचल को चार दिन पूर्व मेल चाइल्ड हुआ था ।जबकि जिस आँचल के परिजनों द्वारा बच्चा बदलने का आरोप लगाया गया है, उनका फीमेल चाइल्ड शनिवार दोपहर में पैदा हुआ था। ऑपरेशन के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हुई थी ।बच्चा बदलने के आरोप पूरी तरीके से निराधार हैं। परिजनों की शिकायतों की जांच की जा रही है अगर वह डीएनए टेस्ट करना चाहते हैं तो पोस्टमार्टम के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट— डॉ रमेश तिवारी( सीएमएस महिला अस्पताल)



