राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन मांधाता बाजार में संपन्न।
इस कार्यक्रम के लिए दोपहर निर्धारित समय पर स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश—सफेद शर्ट, खाकी पेंट , काली टोपी और बेल्ट में सुसज्जित होकर एकत्रित हुए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन मांधाता बाजार में संपन्न।
दिवाकर पाण्डेय
संवाददाता, ग्लोबल भारत न्यूज
मान्धाता प्रतापगढ़, 13 अक्टूबर।
इस कार्यक्रम के लिए दोपहर निर्धारित समय पर स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश—सफेद शर्ट, खाकी पेंट , काली टोपी और बेल्ट में सुसज्जित होकर एकत्रित हुए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आज मांधाता बाजार में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन संघ की अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया।
संचलन की शुरुआत प्रार्थना व ध्वज प्रणाम के साथ हुई, जिसके बाद स्वयंसेवकों ने पूरे मांधाता बाजार में संगठित रूप से मार्च किया।
पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों की कदमताल, अनुशासन और समवेत घोष ने वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
स्थानीय नागरिकों ने रास्ते के दोनों ओर खड़े होकर पथ संचलन का स्वागत किया और संघ के कार्यकर्ताओं की सराहना की। कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन भी किया गया।
इस अवसर पर संघ के विभाग संघचालक रमेश जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संघ के उद्देश्यों, सामाजिक योगदान और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
पथ संचलन के सफल आयोजन से मांधाता बाजार में उत्साह का माहौल रहा और यह आयोजन स्थानीय स्तर पर सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर विभाग संघ संचालक माननीय रमेश जी, खंड संघ चालक श्याम किशोर जी, सह खंड संघचालक अरुणेश जी, खंड कार्यवाह शारदा प्रसाद जी, खंड मार्ग प्रमुख पवन जी, जिला धर्मजागरण संयोजक अनंत जी, स्वयंसेवक विजय मिश्रजी, नितिन जी, शिव जी, उज्ज्वल जी, मनीष जी, उमेश जी, वीरेंद्र मणि जी, उदयराज जी, लवकुश जी, रमाशंकर, सर्वेश जी, राजेंद्र जी, विक्रमजी आदि सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।