ब्रेकिंग
संगठन सृजन अभियान' के तहत 'जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक
उत्तरप्रदेशलखनऊ

पहलगाम में हुई हृदय विदारक घटना में प्राण गंवाने वाले भाइयों के लिए श्रद्धांजलि यात्रा।

विश्व मांगल्य सभा के आह्वान पर लक्ष्मण पुरी के भाई, बहन, युवा, महिलाएं सब एक साथ खड़े होकर सनातन की रक्षा के लिये एक

पहलगाम में हुई हृदय विदारक घटना में प्राण गंवाने वाले भाइयों के लिए श्रद्धांजलि यात्रा।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लखनऊ, 24 अप्रैल।

विश्व मांगल्य सभा के आह्वान पर लक्ष्मण पुरी के भाई, बहन, युवा, महिलाएं सब एक साथ खड़े होकर सनातन की रक्षा के लिये एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए संगठित होकर सामने आए।

वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम का क्रंदन भविष्य की अस्त-व्यस्त ध्वस्त मानव जीवन का सिर्फ संकेत ही नहीं, आरंभ है। इस प्रलय के आरंभ को अगर यहीं विरोध से ना रोका गया, तो यह ज्वाला, यह आंधी, यह सुनामी, यह प्रलय, कल का भविष्य लिखने के लिए कलम उठा चुकी है।

विश्व मांगल्य सभा एक विश्वव्यापी संगठन है जिसके आवाहन पर आज 24 अप्रैल 2025 को संध्या समय 4:00 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लक्ष्मण पुरी में जनमानस सुरक्षा की गुहार लगा रहा था। 1090 चौराहा से शुरू हुई श्रद्धांजलि पदयात्रा, सिविल हॉस्पिटल होते हुए सचिवालय के पीछे से जाकर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई, जहां इस हादसे का शिकार होने वाले हृदय के टुकड़ों को श्रद्धांजलि दी गई।।

सामाजिक संस्था, व्यापारिक वर्ग, शिक्षक समुदाय, चिकित्सा, संवर्ग, समाजसेवी, आम जनता, अपने ध्वज के लिए, अपने तिरंगे के लिए, अपने पूर्वजों के बलिदान के लिए आज एक साथ एक आवाज में, इस घटना के विरोध में खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शित किया। दोषियों को कठिन से कठिन दंड मिले, ऐसी मांग की गई।

इस श्रद्धांजलि पद संचलन में, स्वतंत्र भारत के हर एक नागरिक का जो लखनऊ की सरजमीं पर चल रहा था, एक ही विश्वास था और एक ही संकल्प था कि 1090 से चलने वाला यह समूह संकल्प के साथ ही परिणाम की घोषणा करता है कि दोषी को दंड मिलेगा ही मिलेगा यह उनका अखंड विश्वास था, और पदयात्रा के बाद उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि देने का निर्णय इसलिए रखा क्योंकि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं।

वक्ताओं ने कहा कि हम एक होकर रहेंगे और तिरंगे के नीचे रहेंगे । सभी ने अपने सनातन की रक्षा का संकल्प लिया।

इस श्रद्धांजलि पद संचलन यात्रा की अगुवाईकर्ता थीं – विश्वमांगल्य सभा के उत्तर प्रदेश , प्रांतीय तथा महानगर के कार्यकर्ता जैसे प्रियंका श्रीवास्तव अवध प्रांत संयोजिका , प्रतिभा बलयान लखनऊ महानगर सदाचार सभा संयोजिका, मधुलिका बरनवाल अवध प्रांत महासचिव, सुरभि श्रीवास्तव अवध प्रांत धर्म शिक्षा संयोजिका, वर्षा दीक्षित लखनऊ महानगर संयोजिका, योजना द्विवेदी जनसंपर्क प्रमुख संयोजिका।

सभी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते विश्वमांगल्य सभा की अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका शुक्ला, विशिष्ट अतिथि नागपुर प्रांत की अखिल भारतीय संयोजिका राधिका कमाविजदार पूर्ण कालिक प्रचारक

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी आशा राय, ‌ जयंती शुक्ला, अनीता सिंह आदि मौजूद थीं।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button