ब्रेकिंग
"मनरेगा बचाओ संग्राम" के तहत आज प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का आयोजन हुआ... बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हत्या चिन्ताजनक- प्रमोद तिवारी सत्प्रेरणा ने आयोजित की गौरवशाली परंपरा विषयक संगोष्ठी। प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को रौंदा, 23 घायल ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल 
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

उधार लिए रुपये वापस करने को बुलाया, फिर दबंगों ने युवक को लाठी लोहे की राड़ से किया हमला युवक ने दी तहरीर नहीं हुई कोई कार्रवाई

(प्रतापगढ़। कुंडा,) । उधार दिए गए रुपये वापस करने को फोन करके बुलाया। वहां रुपये देने से इनकार कर दिया, गालियां देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

पीड़ित ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। कुंडा के विदासिन गांव निवासी अजय साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जमेठी गांव निवासी एक युवक ने उससे 6 नवम्बर 2024 को डेढ़ लाख रुपये उधार लिए। उसने चेक उसको पैसा इस शर्त पर दिया कि फरवरी में उसकी बहन की शादी है इसलिए शादी के पहले पैसा वापस कर देगा। लेकिन अब तक उसने रुपया वापस नहीं किया।

जब वह पैसा वापस मांगने लगा तो पहले उसे टरकाते रहे। 29 जनवरी की शाम करीब पांच बजे आरोपी ने उसे फोन कर रुपये देने को बेंती रोड रेलवे फाटक बुलाया। आरोप है कि वहां पहुंचा तो आरोपी अपने कई साथियों के साथ खड़ा था उसे देखते ही रुपये देने से इनकार करते हुए गालियां देने लगा। विरोध पर डंडे और रॉड से पीटने लगे। पीड़ित अजय साहू ने मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button