स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
कांटे के फाइनल मैच में दर्शकों की भारी संख्या लोगों ने उठाया खेल का रोमांचक मजा विजेता टीम को एक लाख का पुरस्कार

स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
कांटे के फाइनल मैच में दर्शकों की भारी संख्या लोगों ने उठाया खेल का रोमांचक मजा विजेता टीम को एक लाख का पुरस्कार
प्रतापगढ़, आईपीएल मैच के खिलाड़ियों से सजी टीमों की बीच हुए कांटे के फाइनल मैच में दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। स्व. सुरेन्द्र शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को रशीद 11 डेरवा और अज़हान 11 मझिलगांव की टीमों के बीच जोरदार मैच हुआ। डेरवा ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 127 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया। डेरवा की ओर से खेलते हुए रवि बनारस ने 17 गेंदों में शानदार अर्ध शतक बनाया। जवाब में खेलते हुए अजहान 11 मझिलगांव ने निर्धारित ओवर में आवश्यक रन बनाकर प्रतियोगिता जीत लिया। टूर्नामेंट में पूरे समय दर्शकों कु उपस्थिति गौरतलब रही और अंतिम दिन 5 हजार से अधिक संख्या में दर्शक मैदान के चारों तरफ मौजूद रहकर अपनी पसंदीदा टीम के लिए चियरअप करते रहे।
प्रतियोगिता के आयोजक अजय शुक्ला ने अपने पिता स्व. सुरेन्द्र शुक्ला की याद में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया। फाइनल जीतने वाली टीम को 1 लाख का पुरस्कार दिया। आयोजक अजय शुक्ला,विनय शुक्ला, राज शुक्ला पत्रकार, अखिलेश मिश्रा, प्रेम कुमार, सुधीर यादव , सत्यम सिंह, आलोक यादव, कुंडा के वरिष्ठ सभी पत्रकार मौजूद रहे। आशीष ओझा, जय कुमार, सुमित विश्वकर्मा, नाचूं मौर्य, बिपिन और घौलर शुक्ला पीजीआई का विशेष सहयोग रहा। आयोजक अजय शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार जताया।




