प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा: भैंस से टकराई वाराणसी-देहरादून जनता ट्रेन
भैंस के ट्रेन के चक्के में फंस जाने के कारण रेल मार्ग लगभग सवा घंटे तक बाधित रहा

प्रतापगढ़ में ट्रेन हादसा: भैंस से टकराई वाराणसी-देहरादून जनता ट्रेन
प्रतापगढ़ जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब वाराणसी से देहरादून जा रही जनता ट्रेन नंबर 15119 दादूपुर रेलवे स्टेशन और पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के बीच एक भैंस से टकरा गई। इस हादसे में भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे हुआ।
सवा घंटे तक बाधित रहा रेल मार्ग
भैंस के ट्रेन के चक्के में फंस जाने के कारण रेल मार्ग लगभग सवा घंटे तक बाधित रहा। ट्रेन को पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने में एक घंटा 15 मिनट की देरी हुई। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें पंजाब मेल ट्रेन भी शामिल है, जिसे मां बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन दादूपुर में एक घंटे तक रोका गया।
इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने बहाल किया रेल मार्ग
इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भैंस के शव को ट्रेन से बाहर निकाला, जिसके बाद रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बहाल हो सका। इस घटना के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे विभाग अब इस मामले की जांच कर रहा है ।
