सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 दिसंबर से शुरू
बडूपुर मौहारी बाग में एक लाख पुरस्कार की क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रामीण खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 दिसंबर से शुरू
बडूपुर मौहारी बाग में एक लाख पुरस्कार की क्रिकेट प्रतियोगिता ग्रामीण खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
कुंडा प्रतापगढ़, ग्रामीण अंचल में खेलो के विस्तार और ग्रामीण खिलाड़ियों के खेल स्तर को सुधारने के उद्देश्य से कुंडा फ्यूल सर्विसेज के संचालक अजय शुक्ला के आयोजन में स्व. सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कुंडा तहसील के हीरागंज मार्ग पर बड़ूपुर मोहरी में इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 दिसंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को रु. 100000 नकद इनामी राशि, मैन ऑफ द सीरीज को वाशिंग मशीन और उप विजेता टीम को रु. 60000 नकद इनाम समेत मैन ऑफ द मैच के लिए आकर्षक इनाम की भी व्यवस्था है। प्रतियोगिता के आयोजक अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्रिकेट खेल को बढ़ावा देना और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को अपनी तैयारी शुरू करने के लिए कहा गया है। प्रतियोगिता के आयोजक समिति में अजय कुमार शुक्ला, संचालक विनय शुक्ला, शाश्वत शुक्ला राज पत्रकार, मुख्य अंपायर विनय शुक्ला, सुधीर यादव, अमित सिंह,कार्यकर्ता आशीष ओझा,सुमित विश्वकर्मा ,जय कुमार,अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर प्रेम कुमार यादव और अखिलेश मिश्रा शामिल हैं।




