ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को रौंदा, 23 घायल ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल  राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से देश के युवा करें कार्य- नरेंद्र ठाकुर प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार...
उत्तरप्रदेशमेरठ

तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाला इमरान गिरफ्तार, हिन्दू संगठनों में रोष

तंदूर में रोटी लगाने से पहले वह थूक रहा था, उसने थूक एक-दो रोटी पर नही बल्कि कई रोटियों पर लगाया

मेरठ, 25 फरवरी,ग्लोबल भारत डेस्क

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक फिर से नान पर थूक लगाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दौरान एक युवक नान बनाते हुए उस पर थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा है।

विवाह समारोह में रोटी पर थूकने वाले की करतूत किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही विधर्मी के खिलाफ हिन्दूवादी लोगों में रोष पनप गया और उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने.वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस गिरफ्त में आये 22 वर्षीय शख्स का नाम इमरान है, जो थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला है। इमरान तंदूर पर रोटी बनाने का काम करता है, जिसके चलते थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम मंडप में 21 फरवरी को हिन्दू विवाह समारोह के दौरान तंदूर पर नान बना रहा था।

इस दौरान तंदूर में रोटी लगाने से पहले वह थूक रहा था, उसने थूक एक-दो रोटी पर नही बल्कि कई रोटियों पर लगाया। शादी में आयें किसी शख्स ने इमरान की इस हरकत को मोबाइल में कैद करके समाज के सामने उजागर किया है।

इमरान की इस करतूत का विरोध दुल्ह पक्ष के परिजनों ने हलवाई से भी किया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही मंडप पहुंचे और आरोपी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तंदूर कारीगर इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है। हालांकि तंदूरी रोटी पर मेरठ में थूकने का यह पहला मामला नही है, इससे पहले भी कई आरोपी अपनी इस हरकत के चलते जेल की सलाखों में पहुंच चुके है।

Spits on roti at wedding ceremony man arrested
Spits on roti at wedding ceremony man arrested

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button