ब्रेकिंग
कुंडा में सरकारी तालाब पर खुलेआम कब्जा, प्रशासन मौन प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से मलबे में दबे तीन मजदूर, एक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर कोडीन कफ सिरप के काले कारोबार पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क "मनरेगा बचाओ संग्राम" के तहत आज प्रतापगढ़ जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का आयोजन। जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट द्वारा गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पुलिस लाइन में ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन डॉ. रेनू मिश्रा को सिंगापुर में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाज... डीएम की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न अजय राय ने सीएम योगी को बताया 'कालनेमि', भाजपा को घेरा वैश्विक रुप से परिवार भाव का संदेश देती है वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा: ओमप्रकाश
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज की प्रोफेसर अलका तिवारी की तहसील सभागार में मनायी गयी समारोहपूर्वक पुण्यतिथि।

कार्यक्रम में अतिथियों ने पैरामेडिकल स्टाफ की डा0 यशोदा वर्मा, ऋचा पाण्डेय, शोभा ओझा व सुमनलता पाण्डेय को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज की प्रोफेसर अलका तिवारी की तहसील सभागार में मनायी गयी समारोहपूर्वक पुण्यतिथि।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 27 अप्रैल।

कार्यक्रम में अतिथियों ने पैरामेडिकल स्टाफ की डा0 यशोदा वर्मा, ऋचा पाण्डेय, शोभा ओझा व सुमनलता पाण्डेय को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तहसील के सभागार में रविवार को मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज की प्रोफेसर एवं राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की धर्मपत्नी जानीमानी चिकित्साविद डा0 अलका तिवारी की तेरहवीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी।

डा0 अलका क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की माँ भी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने डा0 अलका के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

वहीं डा0 अलका की स्मृति में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की भी स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया।

स्थानीय ट्रामा सेण्टर एवं सीएचसी में भर्ती मरीजो को पुण्यतिथि पर फल भी वितरित किया गया। वहीं चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में डा. अलका के योगदान एवं अनुसंधान पर आयोजित व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डा0 पुरूषोत्तम शुक्ल ने कहा कि डा0 अलका अपने मरीजों की देखभाल के साथ चिकित्सीय सेवा को लेकर सदैव सजग रहा करती थी।

विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड एसीएमओ डा0 आरएस त्रिपाठी ने कहा कि डा0 अलका के दूरदर्शी संकल्पों से लालगंज का ट्रामा सेण्टर आज क्षेत्र के गरीबों व संसाधनविहीन तबके के लिए आकस्मिक चिकित्सा का वरदान है।

विशिष्ट अतिथि प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रोफेसर डा0 अलका का शोध प्रबन्धन मेधावियों के लिए ज्ञानवर्धक है।

अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त पूर्व मण्डलीय यूनानी निदेशक डा. वकील अहमद ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र मे मरीज के बेहतर उपचार व देखभाल को लेकर डा. अलका तिवारी की सेवा आज के दौर मे चिकित्सा जगत के लिए नजीर है।

कार्यक्रम के संयोजक रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डा. अलका तिवारी के चिकित्सा क्षेत्र में मानव स्वास्थ्य के संरक्षित रखे जाने में उनके योगदान को आदर्श बताया। संचालन संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया।

अतिथियों का स्वागत सह संयोजक समाजसेवी पप्पू तिवारी व आभार प्रदर्शन अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्र ने किया।

समारोह को समाजसेवी विभवभूषण शुक्ल, छोटेलाल सरोज, आरपी वर्मा, डॉ0 फणीन्द्र नारायण मिश्र, साहित्यकार हरि बहादुर सिंह हर्ष ने भी संबोधित करते हुए डा0 अलका के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर रामलोचन त्रिपाठी, दीपेन्द्र तिवारी, गीता सिंह, निरंजन प्रकाश तिवारी, कुलभूषण शुक्ल, अबरार खॉन, राजेश पाल, विपिन शुक्ल, प्रभात ओझा, मुरलीधर तिवारी, अतुल शुक्ल, प्रीतेन्द्र ओझा, सिंटू मिश्र, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, राहुल मिश्र, दिनेश सिंह, अब्दुल समद, महेन्द्र तिवारी, राममिलन यादव, संतोष सरोज, सुमित त्रिपाठी, आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button