ब्रेकिंग
प्रतापगढ़ में डीएम का बड़ा एक्शन, SIR में लापरवाही पाए जाने पर दो बीएलओ और एक प्रधानाचार्य को किया न... पड़ताल : दो भाई एक सपाई एक भाजपाई एक ही हत्या में दोनों बने आरोपी भेजे गए जेल कुंडा पुलिस की धावा बोल कार्रवाई हत्यारोपी सहित कई मामलों के वांछित गिरफ्त में कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया गया। रंजिश में दो भाइयों को मारी गोली, छोटे भाई की मौत बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल  आज 12:00 बजे जीपीओ गांधी प्रतिमा पर नगर के पत्रकारों का जमावड़ा। प्रतापगढ़ में जेल रोड पर जाम की समस्या को लेकर प्रदर्शन। कुंडा का कुंवा...इसी से उपजे विवाद की चपेट में आ सकते हैं सैकड़ों नगरवासी डीएम ने किसान दिवस कार्यक्रम मेंं किसानों की सुनी समस्यायें, शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश 'भारत तिब्बत सहयोग मंच' प्रयागराज ने सांसद प्रवीण पटेल को सौंपा ज्ञापन।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

विधायक व डीएम ने कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम से गोवंश आश्रय स्थलों का किया गया अवलोकन

विधायक सदर ने अस्थायी/स्थायी गोवंश आश्रय स्थल के कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम का किया गया उद्घाटन

विधायक सदर ने अस्थायी/स्थायी गोवंश आश्रय स्थल के कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम का किया गया उद्घाटन

विधायक व डीएम ने कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम से गोवंश आश्रय स्थलों का किया गया अवलोकन

प्रतापगढ़। विकास भवन स्थित कमरा नम्बर-79 में बनाये गये अस्थायी/स्थायी गोवंश आश्रय स्थल के कमांण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, मुख्यपशुचिकित्साधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे उपस्थित रहे। इस कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से जनपद में स्थिति कुल 65 अस्थायी/स्थायी गौशालाओं की सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से सचल निगरानी प्रतिदिन की जायेगी। यह कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर जिले के गो-आश्रय स्थलों के बेहतर प्रबंधन और निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
उद्घाटन के दौरान विधायक सदर, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतापगढ़ के सुदूर ब्लाक कालाकांकर के अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल झोकवारा गौशाला की मानिटरिंग आडियों विज्युअल माध्यम से की गयी तथा गौशाला में उपस्थिति डा0 अजय कुमार पशुचिकित्साधिकारी कालाकांकर से बातचीत करते हुये गौशाला में बीमार पशुओं की स्थिति और उनके देखभाल के बारे में जानकारी ली और पूरे गौशाला का अवलोकन कन्ट्रोल रूम सी0सी0टी0वी0 कैमरे से किया। मौके पर विकास खण्ड गौरा के स्थायी गो-आश्रय स्थल कतरौली के केयर टेकर से बात हुई कि गोवंश को चारा पानी कितने समय दिया गया और गो-आश्रय स्थल में कितने गोवंश संरक्षित है।

इसी क्रम में विकास खण्ड सण्डवा चन्द्रिका के अस्थायी गो-आश्रय स्थल आधारपुर के केयर टेकर से वार्ता हुयी और कमाण्ड सेन्टर द्वारा पूरी गौशाला का सी0सी0टी0वी0 कैमरे द्वारा अवलोकन किया गया।
उद्घाटन के दौरान विधायक सदर द्वारा इच्छा प्रकट की गयी कि समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से गो-कास्ट, दिया, छोटी मूर्तियां, मच्छर भगाने की अगरबत्ती, गोबर पेन्ट आदि बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाये जिससे ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को स्वारोजगार मिले और गौशाला स्वावलम्बी बने और जिले में स्थित कान्हा एवं कांजी गौशाला को भी सी0सी0टी0वी0 कैमरे से कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से जोड़ा जाये।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button